बुधवार, 11 सितंबर 2013

किसान की कहानी बकलम खुद

किसान की कहानी बकलम खुद
शंभूनाथ शुक्ल
शंभूनाथ शुक्ल वल्द रामकिशोर शुक्ल साकिन मौजा दुरौली डाकखाना गजनेर जिला कानपुर। अपने होशोहवाश से मैं बता सकता हूं कि हमारे गांव में हमारे पास कुल जमा १४ बीघा तीन विस्वांसी जमीन थी। यह सारी जमीन हमारे परबाबा स्वर्गीय मनीराम सुकुल ने नौतोड़ के जरिए बनाई थी। और दो हारों में बटी थी। सिंचित खेती एक पटिया थी जो पांच बीघे का चक था। यह सुकुल जमींदारों के जंगल बिलहा को तोड़कर बनाई गई थी और दूसरी करीब दस बीघा जमीन का एक चक जो अकबरपुर के कुर्मी जमींदारों के महुए के जंगल को तोड़कर। इसके एवज में मनीराम बाबा ने सलामी तो दी ही थी और दस साल तक हमारे परिवार को गांव के दोनों जमींदारों के यहां बेगार करनी पड़ी थी। कुर्मी जमींदार के यहां रसोई संभालने का काम तथा जाड़ों में उनकी फसलों की सुरक्षा का काम व गर्मी में उनके खलिहान में सोना पड़ता। दादी को कुर्मियों की बहू को खुश रखने के लिए उनके यहां जाकर दही बिलोना पड़ता और पीसन का काम करना पड़ता। और सुकुल जमींदारों के यहां पानी पिलाने से लेकर उनकी बहुओं के मायके जाने पर उनके साथ बतौर सिपाही बनकर जाना पड़ता या फिर जमींदारनी के तीरथ जाने पर उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे भागना पड़ता। जमींदार इसके बदले उन्हें कोई ईनाम इकराम तो नहीं देते बस नौतोड़ की जमीन का लगान दस साल तक के लिए माफ था।
मेरे बचपन तक गांव में नील की कोठियां बनी थीं। हम उनमें जाकर छुपन छुपाई खेलते या रात को कुर्मी लोग अपने ढोर बांधते। कुछ और काम भी यहां होते मसलन जिसको प्रेम की प्रबल चाह होती तो वह गांव की नजरों से बचकर यहीं आ जाता भले किसी भोले भाले लड़के को पटाकर लाया हो अथवा किसी लड़की को उड़ाकर। पर एक जमाने में अंग्रेज सौदागर लुईस पफ ने यहां पर जमींदार से जमीनें ठेके पर लेकर किसानों से जबरिया नील की खेती करवानी शुरू की थी। और उसकेे बदले में उन्हें न तो खाद्यान्न मिलता न कोई खास नगदी। यहां तक कि उनकी मजूरी भी न मिलती। पर गांधी बाबा के कारण जब निलहे भाग गए तो कोठियां वीरान हो गईं और उनके लगाए जंगल भी उजड़ गए। तब जमींदारों ने उन जंगलों को खालसा मानकर उन्हें अपनी जमीन में मिला लिया और साधारण सलामी लेकर उन्हें भूमिहीन किसानों को विकसित करने को दे दिया गया। इन जंगलों को तोडऩा आसान नहीं था। आमतौर पर जंगल तोडऩे के लिए हाड़तोड़ मेहनत करनी पड़ती और पांच साल तक तो उनमें दाना भी नहीं उगता। पर जमींदार इसके लिए किसानों को अपने अहसान तले दबा लेता। यह साल १९२० का जमाना था जब हमारे परबाबा और बाबा ने जमीन तोड़ी। पंाच बीघे के इस जंगल को तोडऩे के लिए दादी और बुआदादी को भी जाकर फड़वा चलाना पड़ता। मालूम हो कि हमारी बुआदादी छह साल तक चूडिय़ां पहनने के बाद विधवा हो गई थीं और विधवा होने के बाद वे सारा जीवन हमारे यहां ही रहीं। बेहद गरीबी और भुखमरी के दिन थे वे।
दरअसल मनीराम बाबा हमारे सगे परबाबा नहीं थे वे बाबा के ताऊ जी थे और अपने छोटे भाई व उसकी पत्नी के भरी जवानी में ही चल बसने के बाद से उन्होंने हमारे बाबा को पाला पोसा था। बाबा कुल चार साल के थे जब उनके पिता और मां चल बसीं। मनीराम बाबा ने शादी नहीं की थी। कहना चाहिए कि हुई ही नहीं थी। इसकी भी विचित्र कहानी है। मनीराम बाबा अपने तीन भाईयों में मंझले थे। उनके पिता कन्हाई बाबा रानी झांसी की फौज में सिपाही हुआ करते थे। जब १८५७ में लड़ाई शुरू हुई और १८५८ में रानी को मार दिया गया और झांसी पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया तो रानी समर्थक वहंा से भागे। अधिकंाश लोग सुदूर सिंध के कराची शहर में जा बसे। वहंा अंग्रेजों का खतरा कम था। हमारे परबाबा के पिता कन्हाई बाबा अपनी पत्नी चिरौंजी देवी व अपने बच्चों को लेकर कराची चले गए पर उनके भाई व चाचा लोग अपने पुश्तैनी गांव कानपुर जिले में ही भोगनीपुर तहसील के तहत गिरसी के पास गुलौली में ही रहते रहे। कराची में रहते हुए १८८५ में कन्हाई बाबा का निधन हो गया। उनकी धर्मपत्नी एक दिन रोती-कलपती अपने बच्चोंं को लेकर गुलौली लौट आईं। हमारे परिवार में बताया जाता है कि एक ङ्क्षसधी उन्हें बैलगाड़ी में बिठाकर कराची से गुलौली लेकर आया था। वह  ङ्क्षसधी परिवार फिर कराची वापस नहीं गया और कानपुर शहर में रहकर व्यापार करने लगा। बाद में उसका परिवार कानपुर शहर में साडिय़ों को थोक व्यापारी बना और नौघड़ा में सबसे बड़ी दूकान उसी की हुई। गुलौली में अपनी भाभी को तीन बच्चों समेत आया देख कन्हाई बाबा के छोटे भाई बनवारी बाबा के मन में पाप आ गया और उन्होंने अपनी भाभी तथा उनके बच्चों को  मार डालने की ठान ली। बताया जाता है कि चिरौंजी दादी के खाने में जहर दिया गया। पर मरते-मरते उन्होंने अपने बच्चों को जीवनदान दे दिया। बच्चों को उन्होंने फौरन गुलौली से भगाकर अपनी बड़ी बेेटी की ससुराल रठिगांव भेज दिया। कन्हाई बाबा अपनी बेटी की शादी पहले ही कर गए थे। चिरौंजी दादी तो नहीं रहीं पर बच्चे बहन के घर में आ गए। रठिगांव गुलौली से करीब तीन कोस पूरब में है। बहन की ससुराल वाले खाते पीते किसान थे। शुरू में तो बहन के ससुराल वालों ने इन बच्चों को प्यार से लिया पर जब पता चला कि वे यहीं रहेंगे तो उनसे दुरदुराने लग। बहन अपने छोटे भाईयों को अपमान सहती रही पर एक दिन उसने कह दिया कि देखो तुम लोगों के पास अपनी खेती है सो अपने गांव जाओ वर्ना तुम्हारे चाचा लोग जमीन हड़प कर जाएंगे। उस समय सबसे बड़े शिवरतन बाबा लगभग आठ साल के तथा मनीराम बाबा पांच साल के व रामचरन बाबा ढाई तीन साल के रहे होंगे। अब ये तीनों भाई कहां जाएं? ये अनाथ बच्चे नहर के किनारे-किनारे गिरसी की तरफ बढ़े। नहर के किनारे तब घोर जंगल था। बर्घरे व भेडिय़ों का भी आतंक। तीनों रोते कलपते जा रहे थे। रास्ते में दुर्गादेवी का मंदिर पड़ा तो ये परसाद के लालच  में मंदिर चले गए। मंदिर एकदम निर्जन और खंडहर जैसा था। मंदिर के अंदर बैरागी सुकुल जोर-जोर से दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे थे। बच्चे कुछ पाने की आस में बैठे रहे। जब पूजा के बाद बैरागी सुकुल ने इन्हें देखा तो चौंके पूछा इस घने जंगल में कस? बच्चे रोने लगे और बोले भूख लगी है। बैरागी बाबा ने भुट्टे भून कर खिलाए। तब इन बच्चों ने अपनी रामकहानी बताई।  बैरागी सुकुल ने पूछा जाति? बच्चों ने बताया कि सुकुल बांभन हैं। जनेऊ हुआ कि नहीं तो बच्चे चुप। बैरागी सुकुल तीनों बच्चों को अपने गांव दुरौली ले आए जहां पहले तो इनका जनेऊ किया फिर अपने घर पर ही खेतों की देखभाल के काम में लगा दिया।
यहीं पर काम करते हुए जब ये बच्चे बड़े हो गए तो बैरागी सुकुल ने कुछ जमीन छप्पर छाने के लिए दे दी और कुछ पैसे देकर कहा कि बच्चों अब तुम अपना काम अलग करो। शिवरतन बाबा ने सबसे पहले अपना छप्पर अलग किया और एक तिवारी परिवार की सद्य विधवा कन्या को लेकर अलग रहने लगे। शिवरतन बाबा ने लोकलाज के कारण कहना चाहिए कि डर के कारण विवाह तो नहीं किया पर रहते वे उन विधवा दादी के साथ ही थे। एक बेटी उनके हुए जिसकी गांव में ही एक गरीब परिवार में शादी हो गई। दूसरे परबाबा मनीराम ने शादी नहीं की और अपने छोटे भाई के साथ रहने लगे। छोटे भाई रामचरन बाबा की शादी बिनौर के तिवारी परिवार में करवा दी। रामचरन बाबा अपने बड़े  भाई के साथ मिलकर सुकुल जमींदार के यहां नौकर हो गई। पर अब परिवार बढ़ गया था और जमींदार की नौकरी न तो समाज में प्रतिष्ठा दिलाती थी न जमींदार बाबू समय पर पैसा देते थे। इसलिए पहले तो मनीराम बाबा ने गोरू यानी ढोर चराने शुरू किए। पशुपालन का काम करते हुए मनीराम बाबा ने पैसा तो मजे का इकट्ठा कर लिया पर सामाजिक प्रतिष्ठा में यह परिवार शून्य था। इसलिए दोनों भाईयो ने एक जोड़ी बूढ़े बैल खरीदे और बटाई पर कुछ खेत लेकर जोतने बोने लगे। पर तब खाद पानी तो मिलता नहीं था। इसलिए उपज का बड़ा हिस्सा लगान, आबपाशी या अन्य खर्चों में ही निकल जाता। गांव में धनीमानी किसान कम ही थे और जमींदार अपनी जमीन कम देता और बेगारी ज्यादा करवाता। इसलिए मनीराम बाबा जमींदारों की सेवा करते रहते ताकि कोई खुश होकर उन्हें नौतोड़ की जमीन दे दे। रामचरन बाबा बस मनीराम बाबा जो कहते वही करते रहते।  रामचरन बाबा की तीन संतानें हुईं पहले एक बेटी मूला बुआ फिर बेटा जिसका नाम रखा ठाकुरदीन उर्फ पहलवान और तीसरी फिर एक बेटी रज्जो बुआ। ठाकुरदीन हमारे बाबा थे।
अकबर पुर के कुर्मी जमींदारों का कुछ जंगल हमारे गांव में था। उन्होंने सलामी लेकर करीब दस बीघे का महुए का जंगल मनीराम बाबा को दे दिया। मनीराम और रामचरन बाबा दोनों वहीं ढोर चराने जाते और इसके बाद जंगल तोड़ते। एक दिन रामचरन बाबा को सांप ने डस लिया और खूब झाड़ फूंक करवाए जाने के बाद भी उनके प्राण बचाए न जा सके। मनीराम बाबा पर दोहरी आफत आन पड़ी अब वे निपट अकेले थे और उन्हें अपने छोटे भाई  के परिवार को भी पालना था। रामचरन बाबा के मरने के दसवें रोज उनकी पत्नी का भी निधन हो गया। शायद भविष्य का डर उन्हेें ले डूबा। अब मनीराम बाबा के सामने छोटे भाई के तीन अबोध बच्चों को पालना भी था। मूला बुआ की उम्र करीब सात साल की थी और बाबा ठाकुरदीन तब चार साल के थे तथा रज्जो बुआ डेढ़ साल की। घर में मनीराम बाबा के बाद मूला बुआ ही मालकिन थीं लेकिन वे नाक पर मक्खी तक न बैठने देतीं। रज्जो रोतीं तो उन्हें खूब मारतीं अलबत्ता भाई से उन्हें बेपनाह मुहब्बत थी। मनीराम बाबा दिन में जंगल तोड़ते ढोरों की भी रखवाली करते अब उनके पास बटाई के खेत जोतने की कूवत नहीं थी इसलिए किसानों ने उन्हें बटाईदारी से बेदखल कर दिया। पर ढोरोंं से इतनी आमदनी हो जाती कि घर का खर्च चलने लगा। कुछ पैसा जुड़ा तो बाबा ने गांव के ही एक तिवारी परिवार के मुनीम लड़के से मूला बुआ की शादी कर दी। मूला बुआ तब नौ साल की हो गई थीं। शादी अब टाली नहीं जा सकती थी। लेकिन १९ वर्ष की उम्र में ही मूला बुआ विधवा हो गईं तो मनीराम बाबा उन्हें अपने घर ले आए। मूला बुआ की एक लड़की भी थी जो भी अपने ननिहाल आ गई। दस बीघे की खेती भी होने लगी और घर में बूढ़े मनीराम बाबा और उनके पालित पुत्र ठाकुरदीन बाबा। कमाई भी ठीकठाक होने लगी तो बिलहा का जंगल लिया गया और उसे तोडऩे की योजना बनाई गई। पर यहां मनीराम बाबा अकेले पड़ गए क्योंकि अकेले होने के कारण ठाकुरदीन बाबा पर उनकी लगाम ढीली पड़ गई थी। उन्हें पूरा पांच बीघे का चक अकेले ही तोडऩा पड़ा। पर पटिया के नाम से जाना जाने वाला यह चक हमारे परिवार में खुशहाली लेकर आया। रज्जो बुआ की शादी फतेहपुर जिले के बसफरा गांव में एक मिश्र परिवार में कर दी गई।
कामधाम तो ठाकुरदीन बाबा पहले से नहीं करते थे और अब उन्हें जुआ खेलने का चस्का पड़ गया लिखत-पढ़त में जमीन ठाकुरदीन बाबा के ही नाम थी। वे अक्सर कोई न कोई ढोर जुए में हार जाते। यह १९२१ का साल था जब मनीराम बाबा ने पटिया तोड़ ली। यानी अब ठाकुर दीन बाबा के नाम करीब १५ बीघे की खेती थी। इसी साल ठाकुर दीन बाबा की शादी डेरापुर तहसील के गांव डुबकी के एक दुबे परिवार की कन्या से कर दी गई। हमारी दादी यानी कौशिल्या जब अपनी ससुराल आईं तो उनकी अगवानी के लिए कोई सास नहीं बल्कि ननद के रूप में एक ऐसी स्त्री थी जो दादी से कहीं ज्यादा सुंदर और अभिमानिनी थी। मूला बुआ का खूब लंबा चौड़ा कद, दूध की तरह गोरा रंग, सुतवां नाक और ठेठ उर्दू बोलने की उनकी शैली किसी को भी उनके समक्ष बौना बना देती थी। दादी अपेक्षाकृत गरीब परिवार से आई थीं और हमारा परिवार पशुपालन के कारण एक सामान्य किसान की तुलना में संपन्न था बस सामाजिक प्रतिष्ठा के मामले में कमजोर था। मनीराम बाबा मूला बुआ के अहंकार से नाराज भी रहते और अपने भतीजे तथा पालित पुत्र ठाकुरदीन बाबा की हरकतों के चलते भी। ठाकुर दीन बाबा की शादी हो गई थी पर वे रात-रात भर घर से गायब रहते और बीवी के जेवरों से जुआ खेलते। उनके ताऊ उन्हें डांटते तो वे अब आंखें दिखाते क्योंकि जमीन उनके नाम थी। अब हम सिर्फ पशुपालक ही नहीं गांव की मर्यादा के अनुरूप किसान थे। पर भले हमारे पास १५ बीघा यानी १२ एकड़ जमीन रही हो पर पटिया छोड़कर बाकी की जमीन खाखी ही थी जिसमें चना और अरहर के अलावा और कुछ न पैदा होता। तब कैश क्रॉप्स यानी नगदी फसलों का जमाना नहीं था। अरहर की कोई खास कीमत नहीं होती थी। उड़द दलहन में  राजा था और धान अन्य खाद्यान्नों में। पर धान सिर्फ पटिया में ही होता। बड़े हार यानी दस बीघे की जमीन सिंचित नहीं थी भले ऊसर नहीं था पर पानी नहीं मिलता। इसलिए मनीराम बाबा को और पैसे कमाने के लिए कुछ और जमीन तोडऩी पड़ी। वे घर की कलह से खिन्न भी रहते। उन्हें पता था कि उनका पुत्र किसी काम का नहीं और उनकी बेटी बहू से खामखां में जूझती रहती है। दूसरे प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए मूला बुआ पर अंकुश जरूरी था। पढ़े लिखे थे नहीं कि मूला विवाह के दूसरे विवाह की कल्पना भी कर लेते। तब तक ब्राह्मण परिवारों में ऐसा सोचा जाना तक नामुमकिन था। इसलिए वे मूला बुआ को अपने साथ खेतों पर काम के लिए ले जाने लगे। ठाकुरदीन बाबा को इससे कोई मतलब नहीं था कि बुढऊ कैसे कमाते हैं। उन्हें तो बस जुआ खेलने को पैसे चाहिए थे न मिलते तो वे दादी के जेवर तक भेंट चढ़ा आते। हालांकि तब तक वे एक पुत्र के पिता बन चुके थे। ठाकुर दीन बाबा के यही बड़े पुत्र यानी मेरे  पिता ने आगे चलकर अपने घर में वो क्रांति कर दी जिसकी कल्पना तक मनीराम बाबा नहीं कर सकते थे।
पर इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं हो गईं जिससे मनीराम बाबा टूट गए। एक तो बेटी मूला की बेटी की शादी। मूला बुआ जिद पकड़े थीं कि उनकी बेटी की शादी खूब संपन्न परिवार में हो, लड़का सुंदर हो तथा कुल में सर्वश्रेष्ठ हो। विधवा बेटी की जिद। मनीराम बाबा ने हमीर पुर के पहाड़पुर के एक बड़े जमींदार के कुलदीपक को ढूंढ़ निकाला। युवा, सुंदर, गौरवर्णी तथा पोतड़ों के रईस। वह भी खोर के पांडेय यानी कनौजियों में सबसे ऊपर। मनीराम बाबा ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और इसके लिए सारे ढोर बेच दिए गए। बारात आई और पांच दिन ठहरी। एक दिन पक्की यानी पूरी सब्जी, दूसरे दिन कच्ची और तीसरे रोज उन्होंने कलिया की मांग कर दी। कलिया यानी बकरा। अब काटो तो खून नहीं। गांव मेंं सिर्फ ब्राह्मण, कुर्मी या एकाध अहीर और कुछ चमार। सब के सब पक्के वैष्णव। दो परिवार बलाहियरों के थे और तीन खटिकों के। पर वे सुअर खाते थे। चमार परिवार स्वामी अछूतानंद के शिष्य थे वह भी कंठीधारी। अब इन कनौजियों के लिए कलिया कहां से लाया जाए? मालूम हो कि कनौजिया ब्राह्मणों में बीसों बिस्वा वाले श्रेष्ठ और कुलीन ब्राह्मण परिवारों में मांसाहार जायज था। ऊपर से बड़े जमींदार जिनकी उठक बैठक अंग्रेजों के साथ होती रहती थी। मनीराम बाबा को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या करें? भागे-भागे दोनों जमींदारों के पास गए। वे भी भौंचक्के रह गए। पांडेय जी के बुजुर्गों को बुलाकर बात की गई। सहमति यह बनी कि मनीराम बाबा २०० रुपये देंं बाकी कलिया और दारू व भांग का इंतजाम पांडेय जी कर लेंगे। १९३९ में २०० रुपये कोई साधारण बात नहीं थी। मनीराम बाबा और ठाकुरदीन बाबा ने पटिया की जमीन रेहन रख दी और रुपयों का इंतजाम हो गया। ठाकुरदीन बाबा को भी अपनी बहन से असीम प्यार था इसलिए जमीन रेहन रखने को वो भी राजी हो गए। लेकिन मूला बुआ की बेटी जमींदारनी तो बन गई पर हमारा परिवार किसान से मजूर बन गया। जानवर भी गए और जमीन भी।
पिताजी यानी ठाकुरदीन बाबा के बड़े बेटे रामकिशोर ने इस बरबादी और पांडेय जमींदार की इन हरकतों को करीब से देखा। उनकी उम्र तब तक १२ साल की हो गई थी। पंाचवें दरजे की पढा़ई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता और घर में खाने के लाले। उनके पिता यानी ठाकुरदीन बाबा ने उनकी पढ़ाई छुड़वा दी और कहा कि गोबरधन बनिया के यहां रहकर कुछ मुडिय़ा सीख लो कहीं न कहीं मुनीम तो लग ही जाओगे। यह अप्रत्याशित था और पिताजी ने परिवार से दूर रहकर स्वतंत्रता आंदोलनों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। मनीराम बाबा के लिए दोहरी मुसीबत थी। पुत्र जुआरी और पोता अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोले था। यही वह दौर था जब इलाहाबाद के आसपास बाबा रामचंदर किसान आंदोलन को सुलगा रहे थे। पर कानपुर के गांवों में इस किसान आंदोलन का असर नहीं पड़ा क्योंकि अंगे्रजों ने पूरब तथा अवध में रैयतवारी की दूसरा कानून बना रखा था लेकिन दोआबे में अलग इसलिए यहां के किसान अवध के किसानों की तरह जमींदारों के चंगुल में नहीं थे तथा यहां पट्टीदारी व्यवस्था न होने से औरतों के भी कानूनी हक थे और जमीन में हिस्सा भी। पर किसान आंदोलन चला तो गंाधी जी का अंादोलन भी यहां पहुंचा। पिताजी स्कूल जाने के बहाने गांवों में चल रही चरखा क्रांति में भी शरीक होने लगे। गांव के ही सुकुल जमींदार के लाड़ले स्वामीदीन सुकुल, कुर्मियों में पराग नाना और मन्ना चमार को मिलाकर गांव में भी कांग्रेस की एक ईकाई खोली गई और रोज सुबह प्रभात फेरी व चर्खा गान होने लगा। इसमें दुर्गा मुंशी, मैकू दरजी, भगवान दीन और गांव के ही एक दूकानदार गोबरधन साहू के साहबजादे भी शामिल थे। पर हिरावल दस्ते में पिताजी व मन्ना चमार तथा पराग नाना व स्वामी दीन  सुकुल थे। स्वामी दीन सुकुल जमींदारों के अत्याचारों के खिलाफ कुछ नहीं बोलते थे।
पिताजी को इस तरह की खुराफातों से दूर करने के लिए दादी ने एक तरीका निकाला। उनकी छोटी बहन अंगदपुर में टंडन जमींदार के एक कारिंदा जी को ब्याही थीं। यह एक बेमेल विवाह था। दादी के मायके वाले गरीब थे इसलिए दादी के पिता ने अपनी तीनों कन्याएं ऐसे परिवारों में ब्याहीं जिन्हेंं लड़की चााहिए थी। दादी की बड़ी बहन जिस परिवार में ब्याही थी वह परिवार कुछ वजहों से अपने समाज से च्युत था। और उनकी छोटी बहन कैलाशी जिन कारिंदा जी को ब्याही थीं वे थे तो राजसी ठाठबाट वाले पर उनकी पहली पत्नी को मरे अरसा हो चुका था। काङ्क्षरदा जी यानी अग्रिहोत्री जी करीब ५० साल के थे और कैलाशी दादी मात्र १५ साल की। उनके  कोई संतान नहीं हुई इसलिए हमारी दादी जिनके तब तक तीन पुत्र हो चुके थे अपने बड़े बेटे को कैलाशी बहन के यहां अंगदपुर भेज दिया। अंगदपुर में खाने पीने की कमी नहीं थी। पिताजी के मौसा अमरौधा के टंडन परिवार के कारिंदा थे। टंडन परिवार की ही अंगदपुर में जमींदारी थी। इसलिए कारिंदाजी यानी पिताजी के मौसा के पास अपने गांव में करीब बीस एकड़ सिंचित भूमि, आम और अमरूद व केले के बगीचे, एक तालाब तथा गांव में दो विशालकाय घर थे। गांव में दोमंजिले घर तब दुर्लभ थे लेकिन अग्निहोत्रीजी का घर दोमंजिला था। यही अग्निहोत्रीजी पिताजी के मौसा थे। जब तक अग्निहोत्रीजी जिंदा थे पिताजी को वे पसंद करते थे लेकिन पिताजी की मौसी अपने इस भतीजे को पसंद नहीं करती थीं। वे अपने भाई को पसंद करती थीं। इस मामले में मेरी दादी और उनके भाइयों के बीच एक प्रतिद्वंदिता चलती थी। हालांकि ऊपर से रिश्ते मधुर दिखते थे लेकिन अंदर ही अंदर भारी मारकाट थी। पिताजी के मौसा के मरते ही पिताजी के बड़े मामा आ धमके और उन्होंने राजनीति करके पिताजी का पत्ता वहां से साफ करवा दिया। हालांकि इसे अंजाम देने में उन्हें दस साल लगे। इसमें पिताजी की कुछ गलती थी दूसरे अपने परिवार से मां के अलावा इसमें उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं मिला। ठाकुरदीन बाबा  को अंगदपुर में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वे अंगदपुर की अपनी साली को कतई पसंद नहीं करते थे। मूला बुआ को भी अपने इस बड़े भतीजे से बहुत सनेह था। वे नहीं चाहतीं थीं कि रामकिशोर दूसरों के यहां पड़ा रहे। उन्होंने वे शानदार दिन देखे थे जब हमारे यहां दूध दही की कमी नहीं था और भले गेहूं न हो पर खाद्यान्न कोठारों में भरा ही रहता था। इसिलए उन्हें भी दादी की यह तरकीब पसंद नहीं आई। उधर पिताजी के मौसा यानी कारिंदा जी की मृत्यु हो गई और कैलाशी दादी को अपनी जमीन बचाए रखने के लिए पड़ोस के त्रिवेदी परिवार के बराबर ताकत जरूरी थी। पिताजी अकेले पड़ जाते और त्रिवेदी का कुनबा बड़ा था और वे येन केन प्रकारेण काङ्क्षरदा जी की विधवा से जमीन हड़पना चाहते थे। ठाकुरदीन बाबा अंगद पुर आते नहीं थे हालांकि वे अपने गांव के आसपास पहलवान के रूप में जाने जाते थे लेकिन अंगदपुर की जमीन में उनकी दिलचस्पी कतई नहंी थी। इसलिए पिताजी को अंगदपुर से बेदखल होना ही पड़ा। और उनके मामा लोग वहां काबिज हो गए। बस शुक्र यह रहा कि बेदखल होने के बावजूद पिताजी के  अपनी मौसी व मामाओं से ताल्लुकात मधुर रहे।
लेकिन इसका खामियाजा यह भुगतना पड़ा कि पंाडेय जी की कलिया की खातिर रेहन रखी जमीन हम छुड़ाई नहीं जा सकी। और पिताजी को गांव आकर जमींदार के यहां मजूरी करनी पड़ी। कभी ईंट पाथो तो कभी पानी लगाओ या खेतों की रखवाली करो। मनीराम बाबा तब तक आंखें गंवा चुके थे और पहलवान यानी ठाकुरदीन बाबा के रूटीन में कोई फर्क नहीं आया था। पर पिताजी इस सबके बावजूद कांग्रेस के आंदोलन से जुड़े रहे और कुछ साहित्यिक मिजाज का होने के कारण गांव में ही स्वामीदीन सुकुल, पराग नाना और मन्ना चमार से कहकर माया व माधुरी तथा चांद व हंस जैसी पत्रिकाएं व प्रताप जैसा अखबार मंगाते रहे। १९४५ में उनकी शादी हो गई और १९५० में वे कानपुर शहर आ गए। यहां उन्हें स्वदेशी काटन मिल में मजदूरी का काम मिल गया। यहीं वे कामरेड सुदर्शन चक्र के संपर्क में आए तथा सीपीआई से जुड़े। १९५६ में जब स्वदेशी मिल में ८० दिनों की स्ट्राइक हुई तो वे मजदूरों में अलख जगाए रखने के लिए उनके बीच जाकर कविताएं सुनाते तथा परचा निकालते। राहुल संाकृत्यायन ने पिताजी की इस निष्ठा की सराहना की थी। पर हम किसानी प्रतिष्ठा खो चुके थे और हमारा परिवार शहरी सर्वहारा बन चुका था।

हिमालय को मौज मस्ती का केंद्र बनाने के खतरे

हिमालय को मौज मस्ती का केंद्र बनाने के खतरे
शंभूनाथ शुक्ल
मध्य हिमालय में सब कुछ स्वाहा हो गया है। अब यह सरकार के बूते की बात नहीं है कि वह केदारनाथ मंदिर को वही स्वरूप दे सके जैसा कि आदि शंकराचार्य ने कल्चुरी राजााओं से बनवाया था। आधुनिक सरकारें सड़क, बांध और भवन तो बनवा सकती हैं लेकिन मंदिर नहीं। करीब एक हजार साल से भी ज्यादा समय तक केदारनाथ मंदिर अपनी भव्यता और दुर्गमता के कारण जाना जाता रहा है। बद्री और केदार घाटी की खोज आदि शंकराचार्य ने की थी। तब यहां तिब्बती बौद्धों का कब्जा था लेकिन आदि शंकराचार्य का कहना था कि भगवान नारायण ने यहां साक्षात अवतार लिया था और बाद में बौद्धों ने उनकी प्रतिमा कुंड में फेंक कर इस घाटी पर कब्जा कर लिया। आदि शंकराचार्य अपने साथ कुछ दक्षिणात्य ब्राह्मणों को लेकर गए थे और भयानक शीत में वे कुंड में कूदे तथा भगवान बद्री की प्रतिमा निकाली तथा उसे स्थापित किया। उनके बाद कल्चुरी राजाओं के शिल्पी आए तथा उनकी रक्षा के लिए सेना भी। यहां से दस्युओं और चोरों को मार भगाया गया और शिल्पियंों ने यहीं के पत्थरों से बद्री और केदार घाटी में क्रमश भगवान बद्री तथा शिवङ्क्षलग की भव्य मूर्तियां स्थापित कीं।
आदि शंकराचार्य ने सिर्फ यही नहंी किया। उन्होंने आज से हजार साल पहले भारत देश को एक सूत्र में पिरोने की एक ऐसी अवधारणा प्रस्तुत की जो शायद उसके पहले किसी ने नहीं सोची थी। बौद्ध धर्म जब विदेशों में पनाह पाने लगा तो उसने विदेशी राजाओं को भारत आकर यहां अपने धर्म को स्थापित करने के लिए न्यौता। शुची वंश इसी का नतीजा है कि कनिष्क ने भारत आकर सुदूर मैदानों में मथुरा तक कब्जा कर लिया। लेकिन तब भी वैदिक धर्म को लगता था कि पंथ भले अलग-अलग हों लेकिन इस आर्यावर्त और दक्षिणात्य देशों में भारतवंशियों को ही राज करना चाहिए और इसके लिए एक आध्यात्मिक तानाशाही जरूरी है। इसके लिए आवश्यक था कि सुदूर दक्षिण का आदमी अपने धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उत्तर जाए और पूरब का आदमी पश्चिम में द्वारिका। इसी तरह पूर्व में पुरी और दक्षिण में रामेश्वरम की स्थापना आदि शंकराचार्य की ही देन थी। उन्होंने इन चारों धामों में शंकराचार्य का पद बनाया और वैदिक धर्म की पुनस्र्थापना का रास्ता साफ किया।
शंकराचार्य द्वारा बनाए गए ये मंदिर आज सरकारें नहीं बनवा सकती हैं इसलिए बेहतर रहे कि वे अपना सारा ध्यान बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने तथा उनके गंतव्य पर पहुंचाने पर ही ध्यान दें। यूं भी हिमालय को सरकारोंं ने जिस तरह तोड़-तोड़ कर वहंा शहर बसाए हैं उससे नुकसान ज्यादा हुआ है भला कम। पूरे भारत के पश्चिमोत्तर से लेकर पूर्वोत्तर तक हिमालय ही फैला है। और इसके नीचे का भूभाग एक प्रायद्वीप जैसा है जिसका सारा मौसम हिमालय की पहाडिय़ों और बर्फ से ढकी चोटियों से प्रभावित होता है। आज अगर भारत का मौसम उष्ण कटिबंधीय है तो उसकी वजह यही हिमालय है। जाड़ा, गरमी और बरसात की वजह यही हिम प्रदेश है। वर्ना शायद भारत में भी अन्य मुल्कों की तरह एक सा मौसम रहा करता। या तो भयानक गर्मी या भयानक जाड़ा अथवा बारहों महीने की बारिश। पर हिमालय में शहर बसाने की कल्पना करने वाले हमारे हुक्मरान भूल जाते हैं कि हिमालय दुनिया का सबसे नया पहाड़ है। इसे आल्पस की तरह तोड़ा नहीं जा सकता है न ही इसे अरावली की तरह रौंदा जा सकता है। इसीलिए हमारे धार्मिक ग्रंथों में इसे धर्म और अध्यात्म का केंद्र बताया गया है। चाहे वे वैदिक ऋषि-मुनि रहे हों अथवा बौद्ध व सिख हिमालय में अपने अध्यात्म की भूख मिटाने गए। इसीलिए सदैव से हिमालय में तीर्थयात्री जाते रहे हैं पर्यटक नहीं। पर्यटकों के लिए अंग्रेजों ने अपेक्षाकृत कम ऊँची पहाडिय़ों को विकसित कर लिया था। शिमला, कसौली, मसूरी, नैनीताल से लेकर दार्जिलिंग तक। इसके ऊपर का भाग सिर्फ धार्मिक यात्रियों तक सीमित रखा गया और अभी कुल पचास साल पहले तक ये धार्मिक यात्री बद्री, केदार, गंगोत्री तथा यमुनोत्री की पूरी यात्रा हरिद्वार से ही पैदल तय करते थे। पहले जो भी यात्री इन धामों की यात्रा करने जाया करते थे वे अपने नाते-रिश्तेदारों से मिलकर यात्रा शुरू करते थे क्योंकि उनके सकुशल लौटने की उम्मीद कम ही हुआ करती थी। एक कहावत प्रचलित थी- जाए जो बद्री, वो लौटे न उद्री, और लौटे जो उद्री तो होय न दलिद्दरी। यानी बद्री-केदार जाने वाले का लौटना यदा कदा ही हो पाता था और लौटा तो फिर वह गरीब तो नहीं रहता था। यह एक ङ्क्षकवदंती थी। तब जो पहाड़ों के धाम पर इतनी दूर गया वह लौटेगा, इसकी उम्मीद न के बराबर हुआ करती थी।
लेकिन सुदूर बद्रीनाथ और केदारनाथ तथा गंगोत्री तो क्या गोमुख तक आज यात्रियों की भीड़ लगी रहती थी। उनमें आध्यातिमकता कम इन इलाकों में जाकर मौज मस्ती करने का भाव अधिक रहता है। इसीलिए वे अपने साथ खाने-पीने की इतनी चीजें ले जाते हैं कि उनकी गंदगी से इस सारे क्ष्ेात्र से पानी निकलने के रास्ते तक बंद हो गए हैं। पहले के यात्री तीर्थ के भाव से निकलते थे और कहीं भी लकडिय़ों को जुगाड़कर चूल्हा जलाया और खिचड़ी बनाकर खा ली लेकिन अब तो उन्हें वह सब चाहिए जो दिल्ली आदि महानगरों में उपलब्ध है। उनकी चाहत के लिए यहां दूकानें तथा होटल खुले। पहाड़ में जगह नहीं मिलती इसलिए अधिकतर होटल नदी द्वारा छोड़ी गई रेती में बनाए गए और सारा कचरा नदी में फेंका जाने लगा नतीजा यह हुआ कि नदी में गाद जमा होने लगी और धारा प्रभावित होने लगी। केदारनाथ का पूरा हादसा पर्यटकों की इसी हरकत की देन है। जो जगह वानप्रस्थ में प्रवेश कर चुके यात्रियों के लिए तय की गई थी उसमें वह लोग भी अपना हक जमाने लगे जिन्होंने अभी जिंदगी शुरू तक नहंी की है।
अब फिर से हिमालय को तोड़ा जाएगा। हाई वे बनाने के लिए और नए सिरे से होटल और रिसोर्ट बनाने के लिए। लोगों की आमद रफ्त बढ़ेगी तो गंदगी और मलबा भी। पर्यावरण भी प्रभावित होगा तथा यहां की जिंदगी भी। इसलिए बेहतर है कि सरकार मंदिर बनाने का सपना छोड़ दे और जैसा है फिलहाल वैसा ही चलने दे। इससे यात्री कम आएंगे और जो आएंगे वे काफी कष्ट सहकर। ऐसा यात्री न तो मलबा फैलाएगा न ही ऐसे धामों में आने के पीछे उसकी मौज मस्ती की इच्छा होगी। केदारनाथ मंदिर का यही पुनर्निर्माण होगा कि उसे तीर्थयात्रियों की इच्छा शक्ति पर छोड़ा जाए पर्यटकों के एन्जायमेंट के लिए उसका दोबारा निर्माण न कराया जाए। आखिर आज तक के ज्ञात इतिहास में केदारनाथ धाम की ऐसी बरबादी का एक भी किस्सा सुना नहीं गया होगा जब जल ने अपने बहाव की प्राकृतिक दिशा बदल ली और पूरे के पूरे धाम को ही लील गया। हिमालय को तोडऩा पूरे भारतीय उप महाद्वीप के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। पूरे हिमालयी क्षेत्र के खनन और वन कटान के बारे में एक सार्वभौमिक नीति बनाई जाए ताकि पहाड़ की अस्मिता यथावत रह सके।
पहाड़ पर इसके पहले भी कई हमले हुए हैं। पहाड़ी राजाओं के उत्पात किसी से छिपे हुए नहीं हैं लेकिन जैसा हमला उस पर पर्यटन उद्योग ने किया है वैसा कभी नहीं हुआ। हिमालय को बचाने का मतलब देश को बचाना है।

एक ङ्क्षकदवंती थे छविराम यादव उर्फ नेताजी

एक ङ्क्षकदवंती थे छविराम यादव उर्फ नेताजी
मध्यम सा औसत कद था और नैन नक्श तीखे, गंदुमा रंग मगर शरीर कुछ भारी। सफेद कुरता और धोती पहने उस व्यक्ति को मैं देखता ही रह गया। समझ में ही नहीं आया कि पुलिस की क्राइम डायरी में जिस छविराम यादव उर्फ नेता जी उर्फ एटा, मैनपुरी, फरुखाबाद के नामी  डकैत की खौफनाक कहानियां हम पढ़ते रहे हैं वह तो किसी भी नजर से क्रूर या गुंडा नहीं लग रहा। बैठो पंडित जी चारपाई के अदवाइन की तरफ सरकते हुए मुझे सिरहाने की तरफ बैठने को नेताजी ने कहा। मैं उस छवि से न तो आतंकित हो रहा था न मेरे अंदर उसे लेकर कोई खौफ पल रहा था। शायद इसकी वजह आसपास कोई बंदूकधारी या हिंदी फिल्मों के गब्बर ङ्क्षसह टाइप के चेहरे नहीं दिख रहे थे। मैने पहला ही सवाल ठोका नेता जी आप डकैत कैसे बने? उनके चेहरे का मिजाज कुछ बिगड़ा फिर वे शांत भाव से बोले- पंडित जी हम डकैत नाहीं बागी हैं। और बागी कैसे बनत हैं आपको मालुमै होगा। ना मालुम होय तौ एटा और मैनपुरी के कप्तानन से पूछ लिहौ। उनकी डायरी मां दर्ज हुइहै।
साल १९८१ की फरवरी के आखीर के दिन थे। एटा जिले में अलीगंज के जंंगलों में मशहूर दस्यु सम्राट छविराम से मेरी मुलाकात एक छोटे से गांव में हुई थी। मुलाकात के पहले लटूरी ङ्क्षसह यादव और प्रदेश के एक मंत्री से मैने पैरवी कराई थी। मैने छविराम के बारे में काफी कुछ सुन रखा था। बड़ी इच्छा थी उनसे मिलने की। एटा के एसएसपी विक्रम ङ्क्षसह पूरा जोर लगाए थे डाकुओं को नेस्तनाबूद करने के लिए इसलिए डकैतों ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी थी और वे जंगलों के बीच के गांवों में ही रहते थे। चूंकि गांवों के अंदर डकैतों को खोजना आसान नहंी था इसलिए पुलिस चाहकर भी हथियार डाले बैठी थी। उधर मुख्यमंत्री वीपी ङ्क्षसह पर उनके सजातीय बंधुओं का दबाव पड़ रहा था कि ईं सारे नए डकैतन का पकड़ौ राजा साहब। पर राजा साहब गांवों के नए समाज शास्त्र को पकड़ नहीं पा रहे थे और जब तक समझते उनकी सरकार चली गई।
दस्यु सम्राट छविराम यानी कि नेता जी ने मुझसे करीब दो घंटे तक बातचीत की। इस बीच एक बड़ा गिलास दूध आया और खाना भी लगाया गया। शुद्ध शाकाहारी खाना। उड़द की दाल आलू टमाटर की तरकारी, खूब घी से तर रोटियां और चावल। नेताजी ने बताया कि खाना पंडित ने ही बनाया है। मैने कहा मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता तो नेता जी बोले मुझे पड़ता है बबुआ जी और खालिस आपके खातिर ही चावल बनवाए गए काहे कि आप पूरब के हो।
बाद में पुलिस ने एक इनकाउंटर में नेता जी को मार गिराया तब मुझे लगा कि चाहे जिस जाति का बागी हो जब वह लोकप्रिय हो जाता है तो राजनेता पुलिस पर दबाव डालकर उसे एनकाउंंटर करवा ही देते हैं। दस्यु सम्राट मानङ्क्षसह, लुक्का और १९८२ में छविराम यादव उर्फ नेता जी को पुलिस ने मार दिया। पर आज उन्हीं नेताजी का बेटा यूपी पुलिस में अधिकारी हैं।

पंख मिलदे होण बजारी

१. उड़के गुरानूं मिलिए जे खंब बिकदे होण बजारी
गुरु से मिलने की हुड़क ऐसी लगी है कि अगर पंख बाजार में मिलते होते तो उड़ के उनसे मिल आते।
२. जे बिच ऐब गुनाह ना होंंदे तब तू बक्शेंदा केणूं
अगर कोई पापी न होता तो तू किसको बख्शता किसको?
३. बाहरो धोती तुम्बड़ी अंदरो विष विकार
पहले अंदर की सफाई करो फिर बाहर की सफाई करना।
४. पंख होते तो मैं उड़ जाती।
५. दिल का हुजरा साफ कर जाना कि आने के लिए
ध्यान गैरों का उठा उसको बिठाने के लिए।
एक दिन लाखों तमन्ना और उसपे ज्यादा हवश
फिर ठिकाना है कहां उसको बिठाने के लिए।।
६. अनाथ कौन है यहां, त्रिलोकनाथ साथ हैं।
दयालु दीनबंधु के बड़े विशाल हाथ हैं।।
७. लगी आग लंका में, हलचल मची थी।
विभीषण की कुटिया क्योंकर बची थी।
लिखा था यही नाम उसकी कुटी पर
हरी ओम तत्सत, हरी ओम तत्सत।।

कांग्रेस अध्यक्ष के सामने प्रधानमंत्री की लाचारगी

कांग्रेस अध्यक्ष के सामने प्रधानमंत्री की लाचारगी
शंभूनाथ शुक्ल
याद कीजिए 2004 में जब डॉक्टर मनमोहन सिंह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए की पहली सरकार के प्रधानमंत्री बने थे। उस वक्त उनकी छवि एक भलेमानुष, बेहद ईमानदार और एक बड़े अर्थ शास्त्री की थी। तब लोगों ने माना था कि यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा खुद प्रधानमंत्री न बनना उनके त्याग का एक नायाब उदाहरण तो है ही साथ में इस पद के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह का चयन बेहद बुद्धिमत्ता भरा फैसला है। उस समय डॉक्टर मनमोहन सिंह एक हद तक कंजरवेटिव किस्म के अर्थशास्त्री समझे जाते थे इसलिए सब मानते थे कि डॉक्टर मनमोहन सिंह देश की गिरती अर्थ व्यवस्था को उबार लेंगे। इसके लिए वे कुछ कड़े फैसले करेंगे पर होगा यह सब देशहित में ही। आखिर नरङ्क्षसहराव सरकार में वित्त मंत्री रहते उन्होंने जो बजट पेश किए थे उसकी मिसाल सब के सामने थी। अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह काफी हद तक अपनी उम्मीदों पर खरे उतरे थे। ग्रामीण बेरोजगारों के लिए साल में सौ दिन काम देने के अपने फैसले तथा देश में बिजली संकट दूर करने के लिए अमेरिका के साथ न्यूक्लीयर डील ने उनकी छवि एक हार्डकोर प्रधानमंत्री की बनाई थी। एक ऐसा प्रधानमंत्री जो न तो वामपंथियों के सामने झुका न दक्षिणपंथियों के सामने।
पर प्रधानमंत्री की यह छवि उनके दूसरे कार्यकाल के आते ही काफूर होने लगी। पहले तो टू जी घोटाला, फिर कामनवेल्थ घोटाला और इसके बाद कोल ब्लॉक आवंटन घोटालों ने उनकी सरकार की चूलें हिला दीं। हालत यह हो गई है कि प्रधानमंत्री को संसद के अंदर चोर कहा जाता है तो दूसरी तरफ उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने के लिए विपक्ष दबाव बना रहा है। एक प्रधानमंत्री के लिए इससे बड़ी लाचारी क्या होगी कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब तक नहीं दे पा रहा है। उनका हर मंत्री उनसे नहीं कहीं और से आदेश लेता है। पेट्रोलियम संकट पर पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने पेट्रो उत्पादों पर इमरजेंसी लगाने तथा रात आठ के बाद पेट्रोल पंप बंद करने की घोषणा कर दी। बाद में हंगामा मचने पर वे इस बयान से ही मुकर गए। इसके पहले उनकी कैबिनेट के रक्षा मंत्री एंटोनी ने संसद में बयान दिया था कि रात में गश्त करते सीमा सुरक्षा बल के जवानों को आतंकवादियों ने मारा था पाक फौज को तो इसकी जानकारी तक नहीं थी। एक तरह से उन्होंने पाकिस्तान की नवाजशरीफ सरकार को क्लीन चिट दे दी। जब विपक्ष ने हंगामा किया तो सफाई दी कि उन्हें भारतीय सेना के प्रवक्ता ने गलत ब्रीफिंग की। जाहिर है कि प्रधानमंत्री की कैबिनेट के साथी ही उनको तवज्जो नहीं देते। यह  शायद पहला वाकया होगा जब एक प्रधानमंत्री की पकड़ न तो नौकरशाही पर है न अपने साथी मंत्रियों पर। क्या यह आश्चर्यजनक नहीं कि सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा खुद ही सुप्रीम कोर्ट में बयान दे आते हैं कि उनसे फाइलें कानून मंत्री मांगी थीं इसलिए उन्होंने दिखा दीं। प्रधानमंत्री दफ्तर के अधीन काम करने वाली संस्था सीबीआई बगैर प्रधानमंत्री को बताए किसी मंत्री को फाइलें कैसे दिखा सकता है?
प्रधानमंत्री का दूसरा टर्म उनके बारे में सभी मिथकों को तोड़ता है। वे स्वतंत्र भारत के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्हें विपक्ष तो चुप करा ही देता है उनकी अपनी पार्टी के लोग भी उनके लिए कम कांटे नहीं बो रहे। इसका सबसे बड़ा कारण कांग्रेस की अपनी कार्यशैली है। कांग्रेस में पिछले कई वर्षों से कांग्रेस अध्यक्ष का पद और प्रधानमंत्री का पद अमूमन एक ही व्यक्ति के पास रहा है। चाहे वह इंदिरा गांधी की सरकार रही हो अथवा राजीव गांधी की या नरसिंहराव की। जवाहर लाल नेहरू के समय ऐसा नियमित नहीं रहा पर उनका कद इतना बड़ा था कि उनके समक्ष कोई कांग्रेसी उनकी कार्यशैली पर अंगुली नहीं उठा सकता था। पर इसके बावजूद 1951 से 1954 तक वे प्रधानमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे। बाद के चार साल यूएन ढेबर रहे। फिर 1959 में उनकी बेटी इंदिरा गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हो गईं। 1966 में जब श्रीमती इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री बनी तब के कामराज कांग्रेस अध्यक्ष थे और वे नेहरू परिवार के समर्थक माने जाते थे। लेकिन उनके बाद निजलिंगप्पा कांग्रेस अध्यक्ष बन गए जिन्होंने इंदिरा गांधी के लिए मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दीं। पर 1969 में इंदिरा गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारिका प्रसाद मिश्र की मदद से कांग्रेेस में दो गुट करवा दिए और निजङ्क्षलगप्पा को ही बाहर कर दिया। बम्बई कांग्रेस में बाबू जगजीवन राम कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए और वे इंदिरा गांधी के खास लोगों में गिने जाते थे। फिर 1972 में कलकत्ता कांग्रेस हुई जिसमें डॉक्टर शंकरदयाल शर्मा अध्यक्ष चुने गए। इनके बाद 1975 में आए देवकांत बरुआ जिन्होंने नारा दिया इदिरा इज इंडिया। लेकिन 1978 से इंदिरा गांधी खुद ही कांग्रेस अध्यक्ष हो गईं। फिर उन्होंने  यह पद अपने लिए सुरक्षित करवा लिया और इस वास्ते उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन भी करवाया। 1984 में उनकी मृत्यु के बाद राजीव गांधी कांग्रेस अध्यक्ष तो बने ही साथ में वे प्रधानमंत्री भी बने। जाहिर है ऐसी स्थिति में कोई भी नेता प्रधानमंत्री के विरुद्ध आवाज नहीं उठा सकता था। लेकिन यह पहली मर्तबा हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद सोनिया गांधी के पास रहा तथा प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन ङ्क्षसह। इस वजह से कांग्रेसी संासद मनमोहन की बजाय दस जनपथ में हाजिरी लगाते हैं। कांग्रेस की कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह को सपोर्ट करने वाले नहीं वरन् दस जनपथ के अनुयायी हैं।
शायद यह एक बड़ा कारण है कि मनमोहन सिंह अपनी पार्टी में अकेले पड़ गए हैं और कांग्रेस को घेरने की कवायद में जुटी भाजपा उन्हें सॉफ्ट टारगेट पाती है। प्रधानमंत्री के लिए अब एक ही रास्ता बचता है कि या तो वे अपनी पार्टी के साथियों को अपनी ताकत का अहसास कराएं अथवा पद त्यागने की घोषणा कर दें। वर्ना एक साफ सुथरी छवि के प्रधानमंत्री, अर्थशास्त्री और विद्वान को कांग्रेसी ही घेरकर बाहर करवा देंगे।

यादव होने की पीड़ा

यादव होने की पीड़ा
सन् 1964 में मेरा दाखिला कानपुर के एक सर्वाधिक प्रतिष्ठित कालेज महापालिका गंाधी स्मारक इंटर कालेज में छठे दरजे में हो गया। गोविंद नगर के इस कालेज में प्रवेश पाने के लिए एक कड़ी प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता था। मैं छठी क्लास के लिए उपयुक्त पाया गया और वहंा मेरा एडमिशन हो गया। मेरे साथ जिन लड़कों को गांधी स्मारक में प्रवेश मिला उनमें से एक शिवबचन यादव था। सीधा-सादा पुरबिया जो अपने गांव से पांचवीं पास कर यहां आया था। पिता कानपुर की एक मिल में मजदूर थे। वह क्लास में अक्सर पाजामा और कमीज पहन कर आया करता था। हमारे कालेज में पीटी के एक टीचर थे मिश्रा जी, शायद उनका पूरा नाम आरके मिश्रा था। वे छठी से बारहवीं तक पीटी का एक पीरियड लेते थे जिसमें सिवाय सावधान और विश्राम मुद्रा में खड़े होने के अलावा और कुछ नहीं था। वे मिश्रा जी पता नहीं क्यों शिवबचन यादव सेे चिढ़ते थे। अक्सर वे उसके पेट की खाल अपने अंगूठे और अंगुलियों के बीच फंसाकर इतनी जोर से मरोड़ते कि बेचारा शिव बचन चिग्घाड़ पड़ता। किसी भी बच्चे की समझ में यह नहीं आता था कि शिवबचन यादव का अपराध क्या है। वैसे भी पीटी की क्लास में अपराध जैसा क्या होगा! इस कारण हमने उन मिश्रा जी का नाम कसाई रख छोड़ा था। १२ वीं वहां से कर लेने के बाद मैं वीएसएसडी कालेज चला गया पर मेरे दिमाग में यह बात हरदम कोंचती रही कि शिवबचन यादव के साथ मिश्रा मास्टर ऐसा क्यों व्यवहार करता था? और हमारे साथ इतना नरम क्यों? बाद में जब जनता पार्टी के समय मैने ब्राह्मण नेताओं, पत्रकारों और बौद्धिकों  को मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अनाप शनाप बोलते सुना और देखा तो मुझे लगा कि शिवबचन का अपराध यही था कि वह यादव था वह भी गरीब।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

लौंडा वीआईपी और हवलदार के भाव!


लौंडा वीआईपी!
शंभूनाथ शुक्ल
हमारे एक चाचा हैं, नाम है मुंशीलाल पर हम उन्हें दद्दू कहते हैं। कुल चार साल मुझसे बड़े हैं लेकिन चाचा हैं सगे सो चाचागिरी कभी-कभी दिखा देते हैं। दद्दू ट्रक चलाते हैं। जब मूड आया तो नौकरी कर ली जब जी चाहा घर बैठ गए। चाची खूब खिसियाईं, रोई, पीटीं पर दद्दू पर असर नहीं। हारकर चाची ने खेती बटाई पर उठाई और खुद ही घर संभाल लिया। दो बेटियां ब्याह दीं और एक बेटा भी। बस एक बेटा बचा है।
किस्साकोताह यह कि एक बार मैने चाचा से कहा कि मुझे भी अपने साथ ट्रक पर ले चलो। करीब बारह साल पहले चाचा आ गए कोलकाता और वहां के जनसत्ता में बतौर संपादक मेरा नाम छपा देखकर वे अपने भतीजे से मिलने आ गए। रात को मैं उन्हें घर ले गया। चाचा बोले चाहो तो मेरे साथ चलो अभी तो कानपुर से माल लेकर यहां आया हूं अब इंफल जाऊँगा फिर वहां से देखूंगा कहां का माल मिलेगा। मैने कहा चलिए। चाचा का ट्रक हावड़ा के किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में खड़ा था। वे मुझे अपने साथ ले गए और रात को बड़ा बाजार आकर माल उतारा। रास्ते में हावड़ा ब्रिज पर उन्होंने वहां खड़े हवलदार को पांच का एक सिक्का दिया। मैने कहा कि अरे यहां तो कम्युनिस्ट राज है यहां रिश्वत नहीं चलती। चाचा ने कहा कम्युनिस्ट राज है इसलिए पांच रुपये मुलायम सिंह का राज होता तो ५० रुपये और दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में रेट मिनिमम सौ रुपये का है। यह दस्तूर है हम हर रेड लाइट पर दे देते हैं। फिर कोई झंझट नहीं चाहे जितना माल लादो चाहे जितनी बार रेड लाइट जंप करो। नार्थ ईस्ट के राज्यों में यह रेट पांच से दस रुपये के बीच ही था। पर नगालैंड में नगा आदिवासी भी हाथ दे देता तो दद्दू उसे भी पांच रुपये पकड़ा देते। मैने पूछा कि इन्हें क्यों देते हो? बोले यह नगाओं का दस्तूर है। अगर वो हाथ दे दे तो पांच रुपये पकड़ा दो वर्ना अगर उसने कहीं धावा बोल दिया तब फिर खैर नहीं। तब नृपेन दा के अगरतला में रेट बीस रुपये का था और अरुणाचल में २५ रुपये।
अभी पिछले दिनो चाचा ट्रक लेकर दिल्ली आ गए जा रहे थे मुंबई के पास, बोले चलोगे? मैने कहा अभी आप जाइए फिर अगली दफे  चलूंगा। लेकिन उत्सुकतावश मैने ट्रैफिक वालों के रेट पूछ लिए। दद्दू ने बताया कि अब यूपी का भरोसा नहीं रह गया है गाजियाबाद में तो रेट सौ का है पर अगर नोएडा गए तो रेट दिल्ली वाला लगेगा यानी दो सौ रुपये, हरियाणा तथा राजस्थान के बहरोड तक यही रेट है आगे फिर वही सौ रुपये। मोदी के गुजरात में रेट दो सौ रुपये है और महाराष्ट्र में सौ रुपये पर मुंबई में दो सौ रुपये। दद्दू ने कहा कि आजकल पंजाब का रेट पांच सौ चल रहा है पर बाकी देश में हालात इतने खराब नहीं हैं। एक दिलचस्प बात बताई कि बिहार में रेट आजकल यूपी से ज्यादा है लेकिन बंगाल में अभी भी पांच के सिक्के से काम चल जाता है। मैने पूछा कि माणिक सरकार बाबू के त्रिपुरा में? दद्दू ने बताया कि वहां रेट अब पचास रुपये का हो गया है।
दद्दू ने एक बात और बताई कि यूपी व बिहार में गाड़ी ओवरटेक करने के लिए कोई अगर दो बार लगातार डिपर दे तो समझ जाओ कि यह लौंडा वीआईपी है और साइड दे दो।  मैने पूछा कि ये लौंडा वीआईपी क्या होता है तो दद्दू ने बताया कि किसी वीआईपी की बिगड़ैल संतान या कोई बोर्ड का चेयरमैन अथवा राज्यमंत्री का दरजा प्राप्त फोकटिया मंत्री।